अंबिकापुर,@हनुमान जनरल स्टोर में लगी आग,फायर बिग्रेड टीम सहित पड़ोसियों ने बुझाई

Share


अंबिकापुर,15 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के सदर रोड एसबीआई बैंक के बगल में शनिवार की देर रात एक जनरल स्टोर में आग लग गई। घटना की जानकारी पड़ोसी ने दुकान संचालक को दी। फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी।
जानकारी अनुसार सदर रोड स्थित एसबीआई बैंक के बगल में स्थित हनुमान जनरल स्टोर में शनिवार की रात 2 बजे अचानक आग लग गई। इसकी जानकारी दुकान के ठीक सामने रहने वाले मो. कयूम को लगी। उन्होंने दुकान से धुंआ उठता देख तत्काल इसकी सूचना दुकान संचालक सहित अन्य लोगों को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड व कोतवाली पुलिस तुरन्त ही मौके पर पहुंची। तत्काल ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया। घटना में दुकान में रखा खिलौना, प्लास्टिक के सहित अन्य सामान जल गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply