filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर@भारी बारिश से हाल बेहाल,संभाग में येलो अलर्ट

Share


अंबिकापुर,15 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग में शनिवार की रात से भारी बारिश हो रही है। जो रविवार को पूरे दिन होती रही। मुसलाधार बारिश के कारण लोग घरों में ही रहे। वहीं सोमवार को भी अति भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने संभाग के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 40-50 प्रति किलो मीटर तेज हवा चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम अवदाब आगे आकर काफी तिव्र हो गया है। इस कारण अंबिकापुर सहित उारी छाीसगढ़ में भारी बारिश हो रही है।
मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम अवदाब बना हुआ है। जो आगे बढऩे पर काफी तिव्र हो चुका है। इसका असर पूरी उारी छाीसगढ़ में देखी जा रही है। अंबिकापुर में भी शनिवार की रात से मूसलधार बारिश हो रही है। रविवार को भी पूरे दिन बारिश होती रही। बारिश के कारण मौसम ठंड हो चुका है। अधिकतम 29.2 व न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं शनिवार की रात से रविवार की सुबह 8 बजे तक 7.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि रविवार की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 8.2 मिमी वर्षा हुई है।
आज अति भारी
बारिश की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि रविवार को भारी बारिश की चेतावनी थी लेकिन सोमवार को अति भारी बारिश होने की संभावना है। अति भारी बारिश के साथ-साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावना है। अति भारी बारिश के कारण सरगुजा संभाग के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब का असर मंगलवार से धीरे-धीरे कमजोर पडऩा शुरू हो जाएगा। पर इसका असर 18 सितंबर तक रहने की संभावना है। वहीं सितंबर के अंत में भी बारिश हो सकती है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply