कोलकाता,15 सितम्बर 2024 (ए)। सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ रेप के बाद उसकी हत्या के मामले में सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के ऑफिसर इंचार्ज अभिजीत मंडल को गिरफ़्तार कर लिया है।
सीबीआई ने सुबूतों के साथ छेड़छाड़, उनको ग़ायब करने और देरी से एफ़आईआर दर्ज करने के आरोप में शनिवार देर रात गिरफ़्तार किया गया। आर्थिक घोटाले के एक मामले में संदीप घोष पहले से ही सीबीआई की हिरासत में हैं। सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी उनके खिलाफ मनी लॉन्डि्रंग के आरोपों की जांच कर रहा है। फç¸लहाल उनको 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में प्रेसीडेंसी जेल में रखा गया है। अब सीबीआई नए मामले में उनको रिमांड पर लेने की कोशिश कर सकती है। जांच एजेंसी ने मामले में अब तक की गई छापेमारी का ब्योरा साझा किया है।
संदीप घोष के खिलाफ ये हैं आरोपः
सीबीआई ने संदीप घोष के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया, “उन्हें जांच को गुमराह करने और पीडç¸ता की मौत की तुरंत घोषणा न करके और एफआईआर दर्ज करने में काफी देरी करके सबूत नष्ट करने में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी ने रेप और हत्या के आरोपों की जांच के लिए घोष को रिमांड पर लेने के लिए स्थानीय कोर्ट में आवेदन किया है। उन्हें दो सितंबर को अस्पताल में प्रिंसिपल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
एफ आईआर दर्जकरने में 14 घंटे की देरी
इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए नौ सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सामान्य डायरी (जीडी) और एफआईआर के पंजीकरण के समय के बीच विसंगति की ओर इशारा किया। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, यह बहुत साफ है कि एफआईआर दर्ज करने में कम से कम 14 घंटे की देरी हुई है।”
एफ आईआर दर्ज करने में देरी करने के आरोप में पुलिस अधिकारी अरेस्ट
इस बीच, ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल को एजेंसी के सवालों का संतोषजनक तरीके से जवाब न देने के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्हें सबूतों से छेड़छाड़ करने और अपराध की सूचना मिलने के बाद एफ आईआर दर्ज करने में देरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। चूंकि, ये अस्पताल ताला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है।
मंडल से कई घंटों तक हुई पूछताछ
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, पुलिस अधिकारी से पहले आठ बार पूछताछ की जा चुकी है और हर बार उसने अलग-अलग बयान दिए हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी से पहले शनिवार को अभिजीत मंडल से कई घंटों तक पूछताछ की गई।्र्र्र्र्र
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …