कोरिया,@रायपुर की तर्ज पर बैकुंठपुर में नालंदा परिसर,बैकुंठपुर शहर की सड़क चौड़ीकरण पहली प्राथमिकता:भईयालाल राजवाड़े

Share

मार्च तक नालंदा परिसर के लिए 19 करोड़ व सड़क चौड़ीकरण के लिए 148 करोड़ की राशि हो सकती है जारी


-रवि सिंह-
कोरिया,14 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिले को अब पुनः विकास की गति पर आगे बढ़ाने का काम विधायक भईयालाल राजवाड़े कर रहे हैं। भईयालाल राजवाड़े से घटती-घटना समाचार पत्र के कोरिया जिला यूरो प्रमुख के साथ विशेष बातचीत के दौरान बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े ने बताया की जिले की सीमाएं भले घटा दी गई हैं और जिला अब भले छोटा जिला हो गया है लेकिन जिले में विकास की गति वह रुकने नहीं देंगे और कोरिया जिले को वह हर अवसर वह प्रदान कराने प्रयास करेंगे जो उसका हक है उसका अधिकार है। उन्होंने बताया की कोरिया जिले में नालंदा परिसर की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री से झुमका महोत्सव के दौरान कराया गया था और जिसकी मंच से ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी जिसको लेकर अब यह तय है की नालंदा परिसर कोरिया जिले में स्थापित होकर रहेगा। नालंदा परिसर के विषय में बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े ने बताया की यह परिसर लगभग 19 करोड़ की लागत से तैयार होगा और परिसर में कई तरह की सुविधाएं उपलध होंगी जिसमे अध्ययन के लिए पुस्तकालय तो होगा ही वहीं इंडोर स्टेडियम की भी व्यवस्था होगी मीटिंग हाल की भी व्यवस्था होगी जहां बुद्धजीवी वर्ग बैठकर कोई भी परिचर्चा आसानी से कर सके। बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े ने आगे बताया की मैंने अपने जीवन में क्षेत्र विकास का संकल्प लिया हुआ है और यही मेरी ऊर्जा का मुख्य कारण है जो इस उम्र में भी मैं क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध रह पा रहा हूं उनके दुख सुख में शामिल हो पा रहा हूं वहीं क्षेत्र के लिए मैं हर विकास के कार्य संभव करा सकूं यह मेरा प्रथम प्रयास होता है वहीं मैं क्षेत्र के विकास की हर संभावनाओं को क्षेत्र के लिए उपलध करा सकूं यह मेरा दृढ़ निश्चय रहता है। आज कोरिया जिला पर्यटन के लिए भी अपनी पहचान बना रहा है झुमका का क्षेत्र हो या सोनहत का घुनघुट्टा क्षेत्र दोनो ही जगह पर्यटन के हिसाब से काफी प्रयास किए जा रहे हैं और पर्यटक आकर्षित हों सकें यह सरकार का प्रयास है।
बैकुंठपुर शहर के बीच का सड़क चौड़ीकरण एक महत्वपूर्ण मांग शहरवासियों की रही है और अब उसके लिए भी सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और 148 करोड़ की राशि मार्च माह तक जारी होने की संभावना है और राशि जारी होते ही चौड़ीकरण का मामला भी हल हो जायेगा। दैनिक घटती घटना के प्रतिनिधि से बैकुंठपुर विधायक ने काफी कुछ अपने जीवन के राजनीतिक जीवन के अनुभव को साझा किया और उन्होंने बताया की वह जबसे राजनीति में आए हैं उनका एकमात्र उद्देश्य जनता की सेवा करना है उनकी समस्या का निराकरण करना है। उन्होंने यह भी बताया की उन्हे इसबार की बड़ी जीत ऐसे ही नहीं मिल गई,उन्होंने कहा की लोगों ने आंकलन किया की कौन बेहतर है और कौन सर्वसुलभ है जिससे जनता सीधे जुड़ाव रख सके और इस आंकलन में उन्होंने मुझे शायद ज्यादा बेहतर माना और मुझे अपनी सेवा का पुनः मौका दिया। चिकत्सा क्षेत्र में अस्पतालों की दशा पर भी उनसे जब बात की गई तो उन्होंने कहा की कुछ यदि कुछ सालों में बिगड़ा है तो वह एकाएक सही नहीं होगा लेकिन वह सही होगा यह मैं विश्वास दिलाता हूं। मैं स्वास्थ्य मामले में समझौता बिल्कुल नहीं करूंगा यह मैं विश्वास दिलाता हूं। बड़ी सहजता से उन्होंने अपने कई राजनीतिक अनुभवों को साझा किया।
इस उम्र में भी जनसेवा के जज्बे सहित क्षेत्र भ्रमण पर भी बोले भईयालाल राजवाड़े
बैकुंठपुर विधायक से जब पूछा गया की क्या उनकी 75 वर्ष की आयु उन्हे आज यह एहसाह नहीं कराती की वह थक चुके हैं या वह अब उतना मेहनत नहीं कर पा रहे हैं या वह भ्रमण नहीं कर पा रहे हैं,इस बात के जवाब में उन्होंने कहा की मुझे जनता ने ऊर्जावान माना अपने सेवक और हितैषी के रूप में योग्य माना तभी उन्होंने मुझे इतना बड़ा समर्थन दिया। अब जनता का यही विश्वास मेरी ऊर्जा है और यही ऊर्जा मेरी ताकत और क्षमता है जो इस उम्र में भी मुझे वह जज्बा देती है की मैं जरूरत के समय जनता के बीच में उपलध हो पाता हूं उनके साथ उनकी समस्या में खड़ा हो पाता हूं निराकरण कर पाता हूं। सब कुछ क्षेत्र की जनता का ही स्नेह है की मैं आज इस उम्र में भी उनके लिए उनका नेतृत्व कर रहा हूं और उन्ही का आशीर्वाद प्रेम है जो मैं स्वस्थ हूं और दौड़भाग कर पा रहा हूं।
सरगुजा संभाग का इकलौता होगा नालंदा परिषद
कोरिया जिले में बनने वाला नालंदा परिसर सरगुजा संभाग का पहला नालंदा परिसर होगा। बैकुंठपुर विधायक ने यह बताते हुए कहा की यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं होगी। यह परिसर काफी कुछ सहूलियत छात्र-छात्राओं और खिलाडि़यों को उपलब्धकराने में कारगर साबित होगी। शुरुआत में इसे 19 करोड़ की लागत से बनाने की योजना है और इसमें समय समय पर विस्तार भी होगा यह भी उन्होंने बताया।
सड़क चौड़ीकरण की बैकुंठपुर शहरवासियों की मांग होगी पूरी
बैकुंठपुर शहर में हर समय जाम लगता है वाहनों का और इसकी वजह है सड़क का शहर में संकरा होना। सड़क चौड़ीकरण की मांग शहरवासियों की काफी पुरानी मांग है जिसे वर्तमान सरकार हमारी सरकार ने आवश्यक और जरूरी समझा और इसके लिए 148 करोड़ की राशि जारी करने की तैयारी में है सरकार। शहर के लोगों का कम नुकसान करते हुए किस तरह सड़क चौड़ीकरण हो सके यह हमारा प्रयास होगा।। आवश्यक चौड़ाई के हिसाब से ही चौड़ाई बढ़ाई जाए यह ध्यान रखा जायेगा।
बैकुंठपुर विधायक को लोगों की सुविधाओं का है ख्याल
बैकुंठपुर विधायक से बातचीत के दौरान यह आभास हुआ की उन्हे क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं का पूरा ख्याल है। उन्होंने पूरे वार्तालाप के दौरान यह बार बार कहने का प्रयास किया की उन्हे क्षेत्र को लेकर बराबर चिंता रहती है और जिला विभाजन के बाद कोरिया जिले के साथ अन्याय न हो यह उनका प्रयास बना हुआ है। उन्होंने कहा की प्रदेश की हमारी सरकार कोरिया जिले के लिए कोई भेदभाव नहीं रख रही है और कई विकास कार्यों की सौगात जिले को मिली है मिलेगी यह वह विश्वास दिलाते हैं।
लोगों की हर सुविधा हो पूरी इसके लिए करते हैं हर संभव प्रयास
भईयालाल राजवाड़े ने यह भी कहा की वह क्षेत्र के लोगों की हर मदद कर सकें यह उनका हरदम प्रयास रहता है। उन्होंने कहा की जनता यदि मिलने आती है मुझे कोई संकोच नहीं की वह मेरे शयनकक्ष तक आकर मिल सकें। जनता ही जनार्दन है उसकी समस्या का निराकरण ही मेरा परम कर्तव्य यही मानकर मैं चलता हूं। उन्होंने यह भी कहा की इस बार की बड़ी जीत जनता का वह प्यार है जो जनता ने उन्हें इसलिए दिया है क्योंकि कभी न कभी उन्होंने जनता के लिए कुछ किया है। भईयालाल राजवाड़े ने यह भी कहा की जिले का चहुंमुखी विकास मेरी प्रतिबद्धता है। जिले में जनता की समस्या का निराकरण मेरी प्राथमिकता है और इसके लिए मैं 24 घंटे तत्पर हूं उपलब्ध हूं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply