अंबिकापुर,14 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरहाडीह की एक युवती कनेर का बीज खा ली। तबियत बिगडऩे पर सहेलियों ने उसे शहर के होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया था, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जरहाडीह की बालेश्वरी लकड़ा 25 वर्ष, शहर के शंकरघाट के पास किराए के मकान में रहकर रामानुजगंज रोड में स्थित एक पेट्रोल पम्प में काम करती थी। बीते 12 सितम्बर को वह मोबाइल में कथित रूप से बलरामपुर जिला के ग्राम प्रेमनगर के लक्ष्मण नाम के लडके से बात कर रही थी। इसी दौरान विवाद की स्थिति बनी और वह आवेश में आकर कनेर का बीज खा ली। इसके बाद उसकी तबियत बिगडऩे लगी। इसकी जानकारी मिलने पर सहेलियों ने उसे होलीक्रॉस अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया था और स्वजन को इसकी सूचना दी थी। स्वजन पहुंचे तो युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा था। पूछताछ में उसने लक्ष्मण नाम के लडके से मोबाइल में बात करते समय विवाद होने और कनेर का बीज खा लेने की बात कही। उपचार के दौरान शुक्रवार की शाम को वह दम तोड़ दी। पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर अग्रिम जांच, कार्रवाई में लिया है।
