प्रतापपुर@अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर पहुंच गया हाथी,मची अफरा-तफरी

Share


प्रतापपुर,14 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। शुक्रवार की शाम एक दंतैल हाथी प्रतापपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर पहुंच गया। जिससे कुछ देर के लिए मार्ग से गुजर रहे वाहन सवारों के बीच अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। हालांकि स्थिति को संभालने वन विभाग की टीम व हाथी मित्र दल उपस्थित था। हाथी पर निगरानी की जा रही थी। कुछ देर बाद दंतैल हाथी मुख्य मार्ग को पार कर दूसरी ओर जंगल में चला गया तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। इन दोनों हाथियों द्वारा ग्रामीणों की गन्ना, मक्का, धान व अन्य फसलों को भी लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल यह दोनों हाथी वन क्षेत्र धरमपुर के सिंघरा व गणेशपुर के कक्ष क्रमांक आरएफ 24-25 के बीच विचरण कर रहे हैं। वन विभाग की टीम व हाथी मित्र दल इन हाथियों की गतिविधि पर लगातार नजर रखते हुए ग्रामीणों को सचेत कर रहे हैं। हाथियों के गोटगवां, गेरुवामुड़ा, आमाडांड़ व दलदली की ओर जाने की संभावना जताई जा रही है। इधर वन परिक्षेत्र घुई के परिसर जजावल से निकलकर वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के वन क्षेत्र घाटपेंडारी में भी कई दिनों से पांच हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस दल के हाथियों को वन क्षेत्र धरमपुर में विचरण कर रहे दो हाथियों की तुलना में कम आक्रामक बताया जा रहा है। हालांकि इस दल के द्वारा भी ग्रामीणों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply