अंबिकापुर, 14 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। पानी टंकी के नींव से राजमिस्त्री संदीप लकड़ा का शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। ऐसे में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे युवक के परिजन और सर्व आदिवासी समाज से मुलाकात करने पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे। वहीं हाईकोर्ट ने मुख्य आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। इसी बीच सरगुजा पुलिस ने सीतापुर थाने के टीआई जॉन प्रदीप लकड़ा व एक एसआई को हटा दिया गया है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि इस जघन्य हत्या के बाद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सर्वआदिवासी समाज एवं परिजनों से मैंने आज में सीतापुर में मुलाकात की। इसके साथ पुलिस और प्रशासन से जल्द से जल्द फरार आरोपियों को पकडऩे और शव के अंतिम क्रिया के लिए परिजनों से चर्चा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी शव का अंतिम क्रिया नहीं किया जाना एक गंभीर बात है, और पुलिस को तत्परता के साथ आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए। टीएस सिंह देव ने कहा कि पुलिस जनता क बीच अपना विश्वास खो चुकी है। हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी के खातों से हुए करोड़ों की लेनदेन की जांच होनी चाहिए। वहीं सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो धरनास्थल पर पहुंचकर परिजन से मुलाकात की। इस दौरान उनहोंने मृतक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है, इसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। इस दुख की घड़ी में हम परिवार और सर्व आदिवासी समाज के साथ खड़े हैं। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है। सर्व आदिवासी सामाज ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी व मुआवजे की मांग की है। विधायक ने इनके मांगों को शासन तक पहुंचाने की बात कही है।
हटाए गए थाना प्रभारी
इसी बीच सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने शनिवार को 4 पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इसमें सीतापुर टीआई जॉन प्रदीप लकड़ा को हटाकर संभागीय साइबर सेल प्रमुख बनाया गया है। उनके स्थान पर साइबर सेल प्रभारी मोरध्वज देशमुख को सीतापुर थाने का प्रभार दिया गया है। वहीं सीतापुर थाने में पदस्थ एक और एसआई शिवचरण साहू को हटाकर लाइन अटैच किया गया है। वहीं लखनपुर में पदस्थ एएसआई अरुण गुप्ता का तबादला सीतापुर थाने में किया है।
