- भवन हुआ जर्जर ग्रामीणो ने की कार्यवाही की मांग
- मुख्यालय का शुलभ शौचालय सिर्फ शो पीस बन कर रह गया है
-राजेन्द्र शर्मा-
एमसीबी,13 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में 15 वां विा जनपद पंचायत योजना अधिकारीओ के कमाई का माध्यम बन कर रह गया है और योजना धरातल पर धूल खा रही है कागजों में बेहतर तरीके से संचालन किया जाने का दावा किया जा रहा है
मंनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के खडगांव जनपद पंचायत मुख्यालय में 15 वां विा योजना के तहत निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत खड़गवां में लाखों रुपए की लागत से निर्माण हुए शुलभ शौचालय में पिछले तीन वर्षों से ताला लगा हुआ है स्थानीय ग्रामीणों ने शुलभ शौचालय का निर्माण लगभग 3 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत खड़गवां के द्वारा कराया गया था जो निर्माण होने के बाद से कभी उपयोग नहीं हुआ इस शुलभ शौचालय के लिए पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई थी इस शुलभ शौचालय के अंदर देखेंगे तो शौच के लिए अलग-अलग खंड में खड़ी की गई दीवारो में दरार आ गए हैं और टॉयलेट शीट भी जाम है शौचालय की छत दीवाल पूरी तरह जर्जर हो चुका है ग्रामीण बताते हैं कि उपयोग होने से पूर्व ही शुलभ शौचालय जर्जर हो चुका है शुलभ शौचालय का ताला तीन वर्षों से खुला ही नहीं है। शौच करने जाने वालों पर कभी भी शुलभ शौचालय की छत का प्लास्टर दीवाल धंस सकती है जो कभी भी किसी झटका भूकंप तेज आंधी में गिरने की संभावना बनी हुई है इस घटिया निर्माण भवन को लेकर ग्रामीणों में काफी रोस व्याप्त है और ग्रामीणों द्वारा भवन निर्माण करने वाले तकनीकी एवं निर्माण एजेंसी पर कार्यवाही की मांग की है। जबकि जनपद मुख्यालय में 15 वां वित्त योजना के तहत इंजिनियर हैं जो ग्राम पंचायतो में विभिन्न निर्माण कार्यों को मूल्यांकन आदि करते हैं। 15 वां वित्ति योजना के तहत बनाए गए शुलभ शौचालय निर्माण कार्य की देखरेख करना इनकी जिम्मेदारी है जो जनपद कार्यालय में बैठकर ही सारे नियम कायदों को कागजों में ही प्रदर्शित कर क्षेत्र में 15 वां वित्ति योजना का सफल संचालन का दावा कर रहे हैं।