सूरजपुर,13 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर रोहित व्यास के सफल निर्देशन व मार्गदर्शन में जिले के स्वा.आ.हिन्दी मा.स्कूल बिश्रामपुर में संचालित सार्थक आवासीय वॉलीबाल अकादमी के बालिका खिलाड़ी रायपुर में आयोजित ‘‘एमच्योर वॉलीबाल प्रतियोगिता’’ में भाग लेने के लिए रवाना हुए। यह प्रतियोगिता सप्रे शाला रायपुर स्थित वॉलीबाल ग्राउण्ड में 13 से 15 सितम्बर तक आयोजित होगी। खिलाडि़यों के साथ कोच, मैनेजर के रूप में श्री दिनेष साहू व श्री रविषंकर सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर डिस्टि्रक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय गोयल, डी.एस.पी.श्री रामश्रृंगार यादव, खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री शरदेन्दु कुमार शुक्ल, वॉलीबाल संघ के उपाध्यक्ष पंकज गर्ग, संघ के कोषाध्यक्ष राजनाथ, सोनू यादव, पंकज डोंगरे द्वारा खिलाडि़यों को परिधान भेंट कर अग्रिम शुभकामना दी गई।
