उदयपुर@बंद था पीएचसी,इलाज कराने आए युवकों ने किए तोड़-फोड़

Share


उदयपुर,13 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। पीएचसी सलका में गुरुवार की रात युवकों ने तोडफ़ोड़ किया है। युवकों ने रात को अपने घायल साथी को इलाज कराने पहुंचे थे। जहां सलका पीएचसी बंद था। डॉक्टरों के आवाज लगाने पर भी अस्पताल से बाहर डॉक्टर नहीं निकले तो गुस्साए युवकों ने तोड़ फोड़ किया है। जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्राम सलका में गुरुवार की रात गणेश विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति को चोट आई थी। जिसे उपचार के लिए पीएचसी सलका उसके साथी लेकर आए और डॉक्टरों को आवाज लगाने लगे। पीएचसी में डॉक्टरों के नहीं मिलने पर घायल के साथ आए युवकों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया।
लोगों हॉस्पिटल का स्ट्रेचर, व्हील चेयर, गमला और ट्यूबलाइट सहित अन्य सामानों को नुकसान पहुंचाया है।
सूत्रों के अनुसार नियमित डॉक्टर विगत दो दिनों से नहीं है। एक डॉक्टर नो वर्क नो पे का एप्लीकेशन दे दिया है। वहीं डॉक्टर जोकि अंबिकापुर से आना-जाना करते हंै वह दो दिन का सीएल लगाकर छुट्टी पर हैं। इस मामले में बीएमओ योगेंद्र पैकरा ने बताया कि घटना की सूचना लिखित में उदयपुर थाना में दिया गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply