अंबिकापुर@सिरफिरे पति ने पत्नी को टांगी से हमला कर की हत्या,हुआ गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,13 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उरंगा स्थित पतरापारा गुरुवार की रात सिरफिरे पति ने टांगी से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार धुनी बाई (34) पति श्रीराम माझी ग्राम उरंगा पतरापारा थाना कमलेश्वरपुर की रहने वाली थी। गुरुवार की रात धुनी बाई अपनी 5 वपर्षीय बेटी के साथ गांव में एक पक्के मकान की छत पर बनाए गए अस्थाई कैंप में सो रही थी। कैंप में लगभग एक दर्जन लोग थे। रात करीब 2 बजे धुनी बाई का पति अचानक टांगी लेकर वहां पहुंचा और लोगों को डराने धमकाने लगा। इसके आक्रमकता को देखकर कैंप से लोग भाग गए। इस दौरान वह अपनी पत्नी के सिर पर टांगी से हमला कर दिया। जिससे सिर कटकर धड़ से अलग हो गया।


Share

Check Also

सूरजपुर@कुदरगढ़ देवी दर्शन से लौटते वक्त हादसा, कार की टक्कर से पिता की मौत,बेटी घायल

Share सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस …

Leave a Reply