रायपुर, 12 सितम्बर २०२४ (ए) । छत्तीसगढ़ के अंबुजा सीमेंट के पूर्व मुख्य विनिर्माण अधिकारी, रामभव गट्टू, को कलेक्टर को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सतर्कता अधिकारियों ने बरगढ़ के कलेक्टर आदित्य गोयल को रिश्वत देने के प्रयास में गट्टू को रंगे हाथों पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, गट्टू जिला कलेक्टर के कार्यालय में उनसे मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को फूलों का गुलदस्ता और मिठाई का पैकेट भेंट किया। पैकेट पर संदेह होने पर कलेक्टर ने अपने चपरासी को उसे खोलने का आदेश दिया, जिसमें 500 रुपये के नोटों के चार बंडल पाए गए।
इसके तुरंत बाद गट्टू को हिरासत में लिया गया और सतर्कता अधिकारियों को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची सतर्कता टीम ने 2 लाख रुपये की नकदी जब्त कर ली। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा रहा है। इस मामले में संबलपुर सतर्कता पुलिस स्टेशन में पीसी अधिनियम,1988 के तहत एक केस दर्ज किया गया है, जिसमें लोक सेवक को रिश्वत देने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …