Breaking News

नई दिल्ली@ मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं…ममता बनर्जी ने दिया बड़ा बयान

Share

नई दिल्ली,12 सितम्बर 2024 (ए) । कोलकाता में एक रेप केस को लेकर हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करने से इनकार कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डॉक्टरों को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन डॉक्टरों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डॉक्टरों से बातचीत के लिए खुद पहुंची थीं और दो घंटे से अधिक समय तक इंतजार करती रहीं, परंतु डॉक्टर बातचीत के लिए नहीं आए। ममता बनर्जी ने इसके बाद राज्य की जनता से माफी मांगते हुए कहा, मैं बंगाल की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं कि हम डॉक्टरों को काम पर वापस नहीं ला सके।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में इलाज न मिलने के कारण अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा, मैंने तीन बार डॉक्टरों से बातचीत की कोशिश की, लेकिन कोई बैठक नहीं हो सकी। अब अगर कोई बातचीत होगी तो मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ होगी। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि कुछ लोग उनकी कुर्सी छीनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सत्ता की भूख नहीं है। उन्होंने कहा, मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। मुझे सत्ता का लालच नहीं है। ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों को बाहर से निर्देश मिल रहे हैं कि वे बातचीत न करें।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply