सूरजपुर@संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Share

सूरजपुर,12 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता विगत दिवस को जिला-कोरिया के हाई स्कूल सरडी (मिनी स्टेडियम) ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं श्री राम ललित पटेल जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में सूरजपुर की टीम ने बढ़चढ़कर भाग लिया। व्हॉलीबॉल यू-19 बालक सीनियर वर्ग की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये फाईनल मुकाबले में कोरिया को हराकर खिताब अपने नाम किया, वहीं बालिका सीनियर वर्ग में फाईनल मैच में कोरिया की टीम से 1-2 से रनरअप रही। खो-खो बालिका 19 सीनियर वर्ग सूरजपुर की टीम ने कोरिया को हराकर जीत हासिल की एवं खो-खो बालिका अंडर 17 जूनियर वर्ग फाइनल मैच कोरिया के साथ ड्रा के साथ मैच समाप्त हुआ।
इस अवसर पर जिला कोरिया के जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे. के. गुप्ता, एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री भगत सर श्री शरदेन्दु कुमार शुक्ल सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी सूरजपुर. श्रीमती कौशल्या सिंह व्या.शि, श्री नन्दे कुमार सिंह, श्री गोविंद राम मिरी, श्री दया सिंह उईके, श्री रविन्द्र सिंह, श्री शंकर सुवन गोपाल, श्री विमल डुंगडुंग, श्री खेमचंद जायसवाल, श्रीमती शीला मजूमदार, श्रीमती शीला जायसवाल, श्रीमती बैजंती माला, सुश्री समीरा केरकेट्टा, श्रीमती अनिता भगत, श्री आशा प्रसाद, श्री संजय सिदार, श्री विक्की कुमार समेत समस्त खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।।


Share

Check Also

सूरजपुर@कुदरगढ़ देवी दर्शन से लौटते वक्त हादसा, कार की टक्कर से पिता की मौत,बेटी घायल

Share सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस …

Leave a Reply