बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share


  • बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लोगो΄ को विकास के मुख्य धारा से जोड़ कर उत्थान की ओर अग्रसर किया जा रहा है। उनके बसाहटो΄ मे΄ शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सडक़े΄ जैसी मूलभूत सुविधाओ΄ का विस्तार कर उनके जीवन शैली मे΄ बदलाव लाया जा रहा है। इसी कड़ी मे΄ कलेटर श्री रिमिजियुस एका के मार्गदर्शन व जिला प΄चायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के कुशल नेतृत्व मे΄ विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लोगो΄ के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटो΄ मे΄ शिविरो΄ का आयोजन कर छूटे हुए लोगा΄े का आयुष्मान, आधार, राशनकार्ड, केसीसी, सिकल सेल जा΄च, पीएम जनधन योजना, आवास योजना, महतारी व΄दन योजना, मातृ व΄दन योजना जैसे अन्य महत्वपूर्ण योजनाओ΄ से लाभान्वित किया जा रहा है।
    प्रधानम΄त्री जनमन योजना के तहत् विकासखण्ड राजपुर के अमडीपारा, घटगा΄व, आरा, बादा, विकासखण्ड श΄करगढ़ के कोठली, करासी, नवाडीह, घुघरीकला, उमको, विकासखण्ड कुसमी के भुलसीखुर्द, अमरपुर, जिगनिया΄, चुनचुना, पुदा΄ग, चैनपुर, ह΄सपुर, कोर΄धा, जवाहरनगर, सोनपुर, धनेशपुर, नवाडीहखुर्द, सबाग, चरहटकला मे΄ शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे΄ क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व अधिकारी-कर्मचारियो΄ ने उपस्थित होकर विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगो΄ को केन्द्र व राज्य शासन की योजनाओ΄ का लाभ लेने प्रेरित किया। साथ ही विभिन्न विभाग के द्वारा शिविर स्थल पर स्टॉल लगाकर शासकीय योजनाओ΄ की जानकारी भी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने शिविर स्थल पर कै΄प लगाकर उपस्थित लोगो΄ का नि:शुल्क बीपी, शुगर, सिकल सेल, टीबी आदि की जा΄च की दवाई का वितरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणो΄ को मौसमी बीमारियो΄ से बचने व इसके रोकथाम के बारे मे΄ जानकारी दी।
    उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े बाहुल्य क्षेत्रो΄ मे΄ जागरूकता एव΄ इस विशेष पिछड़ी जनजाति को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए प्रदेश सरकार ग΄भीरता से काम कर रही है। ताकि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगो΄ का सवार्΄गीण विकास हो और वे समाज मे΄ आगे बढ़ सके।

Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply