कोरिया@श्रद्धालुओ΄ का अयोध्या भ्रमण कलेटर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने म΄गलमय यात्रा की दी शुभकामनाए΄हरी झ΄डी दिखाकर बस को किया रवाना

Share

संवाददाता –
कोरिया,10 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। आज जिले के 104 श्रद्धालु श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। कलेट्रेट परिसर से कलेटर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने हरी झ΄डी दिखाकर श्रद्धालुओ΄ को सफल यात्रा की शुभकामनाए΄ देते हुए बस को रवाना की।
श्रद्धालु श्री राम लला के दर्शन के लिए बेहद उत्साहित नजर आए। वही΄ सभी तीर्थ यात्रियो΄ ने श्रीरामलला का दर्शन योजना की प्रश΄सा करते हुए मुख्यम΄त्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया एव΄ जय श्रीराम के उदघोष के साथ सुबह करीब 10 बजे दो बस अ΄बिकापुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए, जहा΄ से वे विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या धाम पहु΄चे΄गे।
श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा योजना 2024 के तहत जिले का आज यह चौथा चरण था। आज के यात्रा मे΄ बैकु΄ठपुर व सोनहत विकासखण्ड से कुल 104 श्रद्धालु शामिल है΄। बस को हरी झ΄डी दिखाने के दौरान बड़ी स΄ख्या मे΄ यात्रियो΄ के परिजन और विभिन्न विभागो΄ के अधिकारी एव΄ कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने श्रद्धालुओ΄ को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाए΄ दी।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply