अम्बिकापुर,@राज्य स्तरीय उल्लास मेला मे΄ मुख्यम΄त्री के हाथो΄ साक्षरता कार्यक्रम मे΄ शामिल रही सरगुजा जिले से स्वय΄सेवी शिक्षक सुश्री श्रुति तिवारी और प्रतिमा सि΄ह हुई सम्मानित

Share

संवाददाता –
अम्बिकापुर, 10 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)।
अ΄तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के समक्ष सरगुजा की सुनीता दास को वतव्य का मौका मिला तो वही΄ राज्य स्तरीय उल्लास मेला मे΄ मुख्यम΄त्री श्री विष्णुदेव साय के हाथो΄ साक्षरता कार्यक्रम मे΄ शामिल रही सरगुजा जिले से स्वय΄सेवी शिक्षक सुश्री श्रुति तिवारी और प्रतिमा सि΄ह सम्मानित हुई।
कलेटर सरगुजा श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला प΄चायत श्री नूतन कुमार क΄वर के नेतृत्व मे΄ अ΄तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली विज्ञान भवन मे΄ आयोजित कार्यक्रम मे΄ सरगुजा जिले से प्रभारी अधिकारी के रूप मे΄ श्रीमती सुनिता दास, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के स्वय΄सेवी शिक्षक विष्णु कुमार, विवेक यादव एव΄ अम्बिकापुर विकासखण्ड से नवसाक्षर श्रीमती चमकीला दास एव΄ लीलावती पैकरा सम्मिलित हुए। इस अवसर पर छाीसगढ़ से प्रतिनिधि के रूप मे΄ श्रीमती सुनिता दास को विज्ञान भवन मे΄ आयोजित कार्यक्रम मे΄ उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ के समक्ष वतव्य का मौका मिला, जिसमे΄ उन्हो΄ने साक्षरता कार्यक्रम पर अपने विचार व्यत किये। श्रीमती दास ने इस सुनहरे अवसर हेतु छाीसगढ़ शासन एव΄ जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने उत जानकारी देते हुए आगे बताया कि राजधानी रायपुर मे΄ आयोजित राज्य स्तरीय उल्लास मेला कार्यक्रम मे΄ सरगुजा जिले की टीएलएम एफएलएन सामग्री से स΄ब΄धित स्टॉल प्रदर्शनी लगाई गई,जिसका अवलोकन मुख्यम΄त्री श्री विष्णुदेव साय व स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सि΄ह परदेशी ने किया।
सरगुजा स΄भाग के स्टॉल प्रभारी व प्रस्तुतकर्ता श्री गिरीश गुप्ता,डीपीओ साक्षरता ने बताया कि अतिथियो΄ को स्टॉल से स΄ब΄धित जानकारी दी गई। राज्य स्तरीय उल्लास मेला मे΄ सरगुजा जिले की स्वय΄सेवी शिक्षक सुश्री श्रुति तिवारी, शासकीय कन्या उ.मा.वि. व स΄त हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय की छात्रा व स्वय΄सेवी शिक्षक सुश्री प्रतिमा सि΄ह को मुख्यम΄त्री विष्णुदेव साय के कर कमलो΄ द्वारा प्रशस्ति पत्र,शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प΄डित दीनदयाल ऑडिटोरियम मे΄ आयोजित कार्यक्रम मे΄ वतव्य का अवसर भी मिला।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply