अंबिकापुर@70 दिन बाद दैनिक घटती-घटना समाचार पत्र का कलम बंद अभियान स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन उपरांत हुआ स्थगित

Share

अंबिकापुर,10 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। समाचार-पत्रों के समाचार लिखने की स्वतंत्रता बनी रहे जिसके लिए दैनिक घटती-घटना अखबार ने कलम बंद अभियान शुरू किया था जो 70 दिन बाद दैनिक घटती-घटना समाचार-पत्र समूह के संपादक सहित सदस्यों के स्वास्थ्य मंत्री के साथ सार्थक बातचीत व मांगों के बीच आश्वासन पर स्थगित किया गया,स्वास्थ्य मंत्री ने दैनिक घटती-घटना के संपादक एवं पत्रकार को इस बात का आश्वासन दिया कि समाचारों की स्वतंत्रता अखबारों की स्वतंत्रता बनी रहेगी,साथ ही जिनके विरुद्ध समाचार प्रकाशित हो रही थी उनकी जांच 15 दिवस के अंदर कर उचित कार्यवाही की जाएगी,दैनिक घटती-घटना अखबार समूह ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सारी मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर सरगुजा द्वारा दैनिक घटती-घटना के कार्यालय व प्रतिष्ठान के विरुद्ध करवाई गई बुलडोजर कार्यवाही की भी जांच कराने का आश्ववासन दिया,यदि कार्यवाही नियम विरुद्ध तरीके से हुई है तो कार्यवाही करने वाले पर भी कार्यवाही होगी यह स्वास्थ्य मंत्री ने समाचार पत्र के संपादक सहित पत्रकारों से वादा किया। अब स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद दैनिक घटती-घटना समाचार-पत्र समूह अपना कलम बंद अभियान स्थगित करने का निर्णय ले रहा है और पत्रकारिता की स्वतंत्रता बरकरार रहेगी यह आशा और विश्वास समाचार-पत्र समूह का हर सदस्य करता है।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सच लिखने की स्वतंत्रता बनी रहे और दबाव बनाने का प्रयास न हो इसे लेकर 1 जुलाई 2024 से सरगुजा अंचल का दैनिक घटती-घटना अखबार कलमबंद अभियान की शुरुआत की थी,उस समय बिना जानकारी के जनसंपर्क विभाग द्वारा विज्ञापन बंद किया गया था इसके विरोध में कलम बंद अभियान की शुरुआत हुई थी,उसके पूर्व विज्ञापन क्यों बंद हुआ था यह भी हम आपको खबरों के माध्यम से बता चुके हैं, खबर शासन की कमियों की प्रकाशित हो रही थी और आलोचनाओं को बर्दाश्त ना कर पाने की वजह से कुछ ऐसे फैसले लिए गए थे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से उनके खडग़वां कार्यालय में दैनिक घटती- घटना समाचार-पत्र समूह की बातचीत होने के बाद सभी मांगों पर उन्होंने पूरा करने का आश्वासन दिया जिस पर भरोसा करते हुए दैनिक घटती-घटना अखबार समूह ने आज से अपना कलम बंद अभियान को स्थगित कर दिया है।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद अब दैनिक घटती-घटना समाचार-पत्र समूह के सदस्यों को यह विश्वास हो गया है की उनकी मांगे जल्द पूरी होंगी। समाचार-पत्र समूह ने मांगों में यह मांगे उनके समक्ष रखी है की सूरजपुर के प्रभारी डीपीएम डॉक्टर प्रिंस जायसवाल की डिग्री की जांच की जाए जिसके फर्जी होने के प्रमाण भी उपलब्ध हैं वहीं जिनके खिलाफ शिकायत भी हुई है वहीं स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजय मरकाम के भी दिव्यांग प्रमाण-पत्र की निष्पक्षता से जांच की जाए वहीं दिव्यांग सेवा संघ जिसने उनके दिव्यांग प्रमाण-पत्र को फर्जी और उसी के आधार पर नौकरी हथियाने का आरोप लगाया है की जांच हो और कार्यवाही की जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है की मांग अनुरूप जांच कर निश्चित कार्यवाही की जायेगी।

दैनिक घटती-घटना अखबार समूह जब स्वास्थ्य मंत्री से बात करने जा रहा था जिसकी खबर भी प्रकाशित की गई थी जिस पर कई शुभचिंतक पाठको का फोन दिनभर आता रहा और सार्थक बात हो इस पर उनका भी भरोसा बना रहा है,यहां तक की बातचीत होने के बाद भी शुभचिंतक व पाठक फोन करते रहे और हुई बातचीत का ओपिनियन जानते रहे,कई लोगों को बताया गया की बात सार्थक हुई है आश्वासन मिला है मांग पूरी होगी जिस पर कई लोगों का यह सवाल था की क्या सही में मंत्री जी अपने आश्वासन पर खरे उतरेंगे? और अपने वादों को पूरा करेंगे? जिस पर हमने कहा कि बात से तो ऐसी स्थिति लगी की वह मांग पूरी करेंगे क्योंकि वह भी दैनिक घटती-घटना के ऊपर हुए कार्यवाही से दुखी थे और अपना दुख भी उन्होंने जाहिर किया।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply