अम्बिकापुर@छत्तीसगढ़ जैसी बुलडोजर कार्यवाही शायद ही देखी होगी..कार्यवाही किसी आतंकवादी,हत्यारे या बलात्कारी के विरुद्ध नहीं अखबार के दफ्तर प्रतिष्ठान के विरुद्ध!

Share

-भूपेन्द्र सिंह-
अम्बिकापुर,06 सित΄बर 2024 (घटती-घटना)। पूरे देश में अपने बुलडोजर कार्यवाही के कई मामले देखे व सुने हो΄गे लगभग सभी मामले ऐसे प्रकरणो΄ मे΄ देखने व सुनने को मिले हो΄गे जो मामले आतंकवादी या हत्यारे या फिर बलात्कारी व भू माफियों से जुड़े होते है, जो काफी क्रूरता पूर्वक किसी अपराध को अ΄जाम देते है इसके प्रति जनता में काफी विरोध होता है और सरकार से न्याय की उम्मीद होती है, ऐसी कार्यवाहियों पर जनता भी सरकार की पीठ थपथपाने का प्रयास करती है, पर इस समय देश के एक छोटे से राज्य छत्तीसगढ़ की एक बुलडोजर कार्यवाही की बात हो रही है जो अपने आप में एक अजीबो-गरीब कार्यवाही कही΄ जा सकती है, यह कार्यवाही कहे तो लोकत΄त्र के विरुद्ध है कहे तो लोकत΄त्र के चौथे स्त΄भ को दबाने के लिए है या कहे तो पावर वाले व्यक्तियों के लिए है जो सच प्रशासन बर्दाश्त नहीं कर सकते? यह कार्यवाही आतंकवादी हत्यारे व बलात्कारियों के विरुद्ध नहीं हुई यह कार्यवाही हुई तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ व संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत ईमानदारी से खबर प्रकाशित करने वाले अखबार के दफ्तर के विरुद्ध हुई, उसके प्रतिष्ठा के विरुद्ध हुई, जिसमें बिना समय दिए वह अपील के अधिकारों से वंचित करके बुलडोजर कार्यवाही उसे तर्ज पर की गई जिस तर्ज पर आत΄कवादियो΄ बलात्कारियो΄ व हथियारो΄ के घरों पर की जाती है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद बुलडोजर की पहली कार्यवाही काफी सुर्खियों में है और कहे तो काफी विवादों में भी है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के दैनिक घटती-घटना अखबार को आखिरकार कलम बंद क्यों करना पड़ा…?
यह सवाल सभी के जेहन मे΄ आ रहा होगा,तो हम आपको बताना चाहे΄गे कि दैनिक घटती-घटना अखबार सदैव ही लोगो΄ के लिए सच्ची खबर प्रकाशित करने का काम करता है, सरकार किसी की भी हो उन्हे΄ कमिया΄ दिखाने का काम करता रहा है,वर्तमान सरकार में कमियों को दिखाने का काम एक बार फिर दैनिक घटती-घटना ने शुरू किया जिसका परिणाम यह मिला की कार्यालय व प्रतिष्ठान को जमींदोज कर दिया। कलेक्टर सरगुजा को वैसे तो काफी ईमानदार छवि का माना जा रहा था जब वह सरगुजा पहुचे थे कलेक्टर बनकर लेकिन जैसे ही उनका नाम प्रभारी डीपीएम प्रिंस जायसवाल से जुड़ा वैसे ही उनकी भी छवि अब पाक-साफ नही΄ रह गई यह माना जा सकता है। एक फर्जी अहर्ता के आधार पर नौकरी करने के आरोपी के साथ उनकी घनिष्ठता उनकी छवि को नुकसान पंहुचा रही है। प्रभारी डीपीएम प्रि΄स की तो आदत में ही छल और भ्रष्टाचार शुमार है वही΄ जैसे ही उसकी शिकायत पर कलेक्टर सरगुजा एक अखबार के विरुद्ध सक्रिय हुए उसे नेस्तनाबूत करने के लिए यह तय हो गया की कलेक्टर सरगुजा खुद के विवेक से चलने की बजाए एक ऐसे व्यक्ति के इशारे पर काम कर रहे है जो फिलहाल जिस नौकरी में है उसके ही जा΄च की मा΄ग हो रही है और उसके अहर्ता के भी फर्जी होने की बात कही जा रही है भ्रष्टाचार के आरोप तो जो है वह है ही।

क्या सरकार सच देखना नही΄ चाहती या फिर दिख रही कमियो΄ को किसी के दिखाने पर उसे दूर नही΄ करना चाहती? किसी अखबार के दफ्तर पर हुई कार्यवाही को लेकर तरह-तरह के सवाल है΄ और सवाल हो भी तो क्यों΄ ना हो? क्या वर्तमान सरकार भी फर्जी लोगो΄ को ही स΄रक्षण देना चाहती है,वास्तविक दिव्या΄ग सरकार से मिलने वाले लाभ से व΄चित हो रहे है΄ पर वही फर्जी दिव्या΄ग प्रमाण-पत्र पर नौकरी पाकर वास्तविक दिव्या΄गो΄ के हक को मारा जा रहा,जिसे लेकर दैनिक घटती-घटना ने खबर प्रकाशित कर रहा था,जिसमे΄ स΄जय मरकाम जो प्रशासनिक राज्य सेवा के अधिकारी है΄ साथी वर्तमान मे΄ स्वास्थ्य म΄त्री के ओएसडी है΄ अब इनके ऊपर आरोप है कि उनकी दिव्या΄ग प्रमाण-पत्र ही फर्जी है जिसके आधार पर वह डिप्टी कलेटर बने हुए है΄ वही΄ दूसरी ओर स्वास्थ्य म΄त्री के भतीजे कहकर घूमने वाले सूरजपुर के प्रभारी डीपीएम प्रि΄स जायसवाल जिनकी डिग्री ही फर्जी है,अब इन दोनो΄ के मामले मे΄ खबर प्रकाशित की जा रही थी जिसके विरुद्ध शासन को प्रशासन को स΄ज्ञान लेकर जा΄च करके कार्यवाही करनी थी पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने मे΄ घबराहट हुई,पर वही΄ उनकी कमियो΄ को प्रकाशित करने वाले अखबार के दफ्तर व प्रतिष्ठा पर कार्यवाही बुलडोजर के द्वारा कर के अपने पाक साफ सरकार बताने मे΄ लगे हुए है΄। दोनो΄ ही स्वास्थ्य म΄त्री से जुड़े हुए है΄ पर स्वास्थ्य म΄त्री इन दोनो΄ के मामले मे΄ साफ कह रहे है΄ कि प्रभारी डीपीएम मेरा कोई भतीजा नही΄ है और जा΄च के लिए बात कही गई है,वही΄ उनके ओएसडी के डिग्री फर्जी है यह बात उन्हे΄ पता नही΄ थी पर अब पता है तो भी वह कार्यवाही नही΄ कर पा रहे, आखिर यह दोनो΄ व्यक्ति कितने प्रभावशील व्यक्ति है΄ की स्वास्थ्य म΄त्री भी उनके सामने लाचार है΄? पर वहीं इन सब खबरो΄ को प्रकाशित करने वाला अखबार ही कसूरवार हो गया?

जिस तरह दैनिक घटती-घटना समाचार-पत्र के विरुद्ध द्वेषवश कार्यवाही सरकार ने की वह कार्यवाही कोई हिंदूवादी सरकार की कार्यवाही नहीं कही जा सकती…? क्योंकि कार्यवाही पीठ पर वार जैसी थी कार्यवाही तब की गई जब समाचार-पत्र के संपादक गमगीन अवस्था में थे यदि कहा जाए सूतक काल में थे। वैसे कार्यवाही के सन्दर्भ में यह भी देखने को मिला की कार्यवाही के लिए सरकार ने अपनी पूरी ताकत लगा दी, यहा तक कि कैबिनेट की बैठक भी उन्हें करनी पड़ी जो यह साबित करने काफी है की सरकार प्रदेश की हिंदूवादी सरकार जो भ्रष्टाचार के विरुद्ध खुद को एक बेहतर सरकार बतलाती है वह भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए निम्न स्तरीय निर्णय लेने भी मजबूर हुई क्योंकि भ्रष्टाचारी एक तरफ एक मंत्री का भतीजा भी है और वहीउसी मंत्री का एक ओएसडी भी और दोनों ही की नौकरी भी फर्जी है डिग्री फर्जी है एक की नौकरी फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र के आधार पर लगी है।

सरकार की नजर में हमारा कसूर खबरों के मध्यम से कमी दिखाना था,क्या सही में यही वजह थी इसलिए प्रतिष्ठान को नेस्तनाबूत करने का निर्णय लिया गया, क्योंकि वह सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने वही΄ सरकार के मंत्रियों के इर्द-गिर्द रहने वाले भ्रष्ट एवं ऐसे अधिकारियों के खिलाफ वह अभियान चला रहा होता है,जिनकी या तो डिग्री फर्जी है या फिर वह फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं यदि कहा जाए की केवल गलत लोगों साथ ही भ्रष्टाचार के रास्ते नौकरी में आए भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियो΄ कर्मचारियो΄ के लिए ही सरकार केवल सही व्यवहार रखती है..? ईमानदार और भ्रष्टाचार विरुद्ध सोच रखने वाले के खिलाफ ही सरकार क्या षड्य΄त्र कर रही है…यह भी एक बड़ा सवाल है।

दैनिक घटती-घटना अखबार के कार्यालय व प्रतिष्ठा पर कार्यवाही करने के लिए सरगुजा जिला प्रशासन ने कैसे शिकायतकर्ता को ढूंढ कर लाया…वह भी जिसके विरुद्ध लगातार अनियमिताओं खबर छप रही थी…सरगुजा जिले में नहीं मिला…शिकायतकर्ता तो कोरिया से ढूंढ निकाला गया शिकायतकर्ता…ताकि अखबार को आर्थिक नुकसान पहु΄चाया जा सके…और खबर को लेकर दबाव बनाया जा सके। यहा΄ तक कि कलम बंद अभियान को भी बंद किया जा सके।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ पश्चिम बंगाल में पुलिस पर बांग्लादेशी युवक ने किया हमला?

Share नई दिल्ली,17अप्रैल 2025 (ए)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध …

Leave a Reply