@इस टीम के कप्तान ने रोहित शर्मा को दिखाई आंखें
नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024। भारत को 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की मेजबानी करनी हैं। वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के नजरिए से ये सीरीज भारत के लिए काफी अहम हैं जिसमें उसे बांग्लादेश से कड़ी चुनौती मिल सकती है। दरअसल, बांग्लादेश टीम के हौसले इस समय काफी बुलंद हैं। इसके पीछे की वजह है बांग्लादेश को पाकिस्तान में मिली बड़ी जीत। हाल ही में बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का उसी के घर में सूपड़ा साफ कर इतिहास रचा। इस जीत से बांग्लादेश टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और यही वजह है कि टीम के कप्तान ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऐसा बड़ा बयान दिया है जिसे टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चेतावनी माना जा रहा है।