अम्बिकापुर,@क्या छत्तीसगढ़ के इस आईएएस के अंदर पारदर्शिता एवं अखंडता के गुण नहीं रहे?

Share


-भूपेन्द्र सिंह-
अम्बिकापुर,05 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)।
आईएएस एक बड़ा पद होता है और पद पर बैठने वालों के लिए एक गरिमामय पद माना जाता है साथ ही इन पर काफी जिम्मेदारियां रहती हैं जो लोकतंत्र की पारदर्शिता और उसके सही संचालन की जिम्मेदारी है,एक आईएएस के अंदर पारदर्शिता और अखंडता का गुण होना अनिवार्य होता है। पर क्या वर्तमान में यह गुण आईएएस जो चयनित होकर सेवा प्रदान कर रहे हैं उनके अंदर है या फिर इन गुणों को वह अपने स्वार्थी सोच व दोषगुणों में बदल दिया है? यह बात इसलिए हो रही है क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में आईएएस अपने गुणों से भटक गए हैं। कलेक्टर की कुर्सी पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं अपने सिद्धांतों को भी कुचलने को तैयार है। एक सिविल सेवक के रूप में, ईमानदारी का अर्थ है लगातार सही काम करना,ईमानदार होना,तथा ऐसे मजबूत नैतिक मूल्यों को अपनाना जो डगमगाएं नहीं। एक आईएएस अधिकारी को कुछ नैतिक या सौंदर्य मूल्यों का पालन करना चाहिए, भ्रष्ट न होने वाला,स्वस्थ और संपूर्ण या अविभाजित होने का गुण व स्थिति होनी चाहिए। पर आज के परिवेश में क्या पुराने जैसे आईएएस रह गए हैं या फिर आज का नया परिवेश एक आईएएस के गुण को भूल गया है और अपने स्वार्थ सिद्धि में भिड़ा हुआ है?
आज जो देखा जा रहा है उसके अनुसार प्रशासनिक पदों में श्रेष्ठ पद के लिए मारामारी मची है और उसके लिए भ्रष्ट होने से भी ऐसे लोग नहीं चूक रहे जो इन पदों पर बैठे हैं। सरगुजा के वर्तमान कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान व कोरिया के पूर्व कलेक्टर विनय कुमार लंहगे जो आईएस है इनकी कार्यशैली कुछ ऐसे ही थी जिनमें कलेक्टर होने के गुण नहीं थे, इनके कार्यशैलियों की चर्चा अब पूरे प्रदेश में एक उदाहरण बन चुकी है वहीं छत्तीसगढ़ के प्रदेश के कई आईएएस ऐसी कार्यशैली से अपने आप को गौरवान्वित कर रहे हैं, कहीं ना कहीं आईएएस अपने होने वाले अच्छे गुण को दोषगुण में परिवर्तित कर रहा है,कार्यशैली कुछ ऐसी ही देखने को मिल रही है दोनों आईएएस में और एक समानता है दोनों की पसंद भी फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले प्रभारी डीपीएम प्रिंस जायसवाल है। दोनों ने ही खूब मदद की प्रभारी डीपीएम प्रिंस जायसवाल की और अखबार के साथ दुश्मनी निकालने में इन दोनों की भूमिका भी रही महत्वपूर्ण।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply