नीसा देवगन ने एयरपोर्ट पर लगा रखा था हेडफोन, फिर भी कान में फोन सटाकर करती दिखीं बात,लोग बोले-ऐसे कौन करता है

Share

काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन भले फिलहाल फिल्मों मे दूर हों, लेकिन किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर ही लेती हैं। खैर, इस वक्त नीसा देवगन का एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर छाया है जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। नीसा देवगन एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं, खबर ये कि वो एक बार फिर से लोगों के निशाने पर हैं।
दरअसल नीसा देवगन ने सिर पर हेडफोन भी लगा रखा है और वो अपने कान पर फोन भी लगाई दिखाई रही हैं। अब नीसा का यही अंदाज लोगों को हजम नहीं हो पा रहा है। लोग इस वीडियो पर खूब हैरान हो रहे हैं और एक ही सवाल करते दिख रहे हैं।

नीसा देवगन के इस वीडियो पर एक यूजर ने पूछा है- क्या मतलब है सिर पर हेडफोन से बात?, एक और ने कहा- हेडफोन लगाकर फोन पर कौन बात करता है यार। एक अन्य यूजर ने लिखा- लगता है नीसा भूल गई हैं कि सिर पर हेडफोन लगा रखा है। वहीं एक ने कहा- जरा एटिट्यूड तो देखो। वहीं एक ने फनी कॉमेंट करते हुए कहा- हेडफोन कह रहा होगा- मैं क्या करूं, जॉब छोड़ दूं?


Share

Check Also

50 रुपये लेकर मुंबई आया था राजेन्द्र कुमार

Share मनोरंजन जगत में स्टारडम तो कई लोग हासिल कर लेते हैं, लेकिन इसे संभालना …

Leave a Reply