@ रोहित का किया सपोर्ट कहा- मेरे लिए वल्र्ड कप की तरह
लॉर्ड्स,04 सितम्बर 2024 । डब्ल्यूटीसी ने वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीख और वेन्यू को लेकर बड़े ऐलान किया। डब्ल्यूटीसी ने बताया कि वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। इस बड़े ऐलान के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन का डब्ल्यूटीसी पर बड़ा बयान आया है। दरअसल, लियोन ने वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नतीजे के लिए एक फाइनल मुकाबलें के बजाय तीन मैचों की सीरीज का सुझाव दिया है। लियोन ने एक तरह से रोहित शर्मा की पुरानी बात को दोहराया है। रोहित ने भी एक फाइनल की जगह तीन मैचों की सीरीज का सुझाव दिया था। बता दें, वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक संस्करण में शीर्ष नौ टेस्ट टीमें दो साल तक प्रतिस्पर्धा करती हैं और फिर डब्ल्यूटीसी पाइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाता है। इस चैंपियनशिप के विजेता का फैसला करने के लिए एकतरफा फाइनल पहले भी चर्चा का विषय रहा है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल पर आया बड़ा सुझाव
लियोन ने अब रोहित की बात को दोहराया है और साथ ही तीन अलग-अलग देशों में तीन मैचों की डब्ल्यूटीसी फाइनल सीरीज खेलने का सुझाव दिया है। उनके अनुसार, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत में तीन मैच खेले जा सकते हैं। ये वे देश हैं जहां अलग-अलग परिस्थितियां मौजूद हैं। लियोन ने कहा कि एक चीज जो वह देखना चाहेंगे, वो है वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को संभावित रूप से तीन मैचों की सीरीज। यह थोड़ा बेहतर हो सकता है क्योंकि तीन मैचों की सीरीज में यह टीमों को अपना दबदबा दिखाने और 3-0 से जीतने का मौका दे सकता है।