मंगोलिया@ 10 रन पर ऑलआउट हो गई टीम

Share

मंगोलिया, 05 सितम्बर 2024। मंगोलिया टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़े स्कोर बनना आम बात हो चली है लेकिन एक टीम ने उल्टी गंगा बहाने का काम किया है। इस टीम ने बड़ा स्कोर बनाने के बजाय टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे कम स्कोर बना डाला है। ये टीम है मंगोलिया जिसने सिंगापुर के खिलाफ इतना कम स्कोर बनाया कि वल्र्ड रिकॉर्ड की बराबरी हो गई। 5 सितंबर को बंगी में खेले गए इस टी20आई मुकाबले में मंगोलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में महज 10 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह टीम के नाम टी20 आई क्रिकेट का सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
मंगोलिया टीम के 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। बाकी 6 बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 8 रन बनाए। 2 रन सिंगापुर के गेंदबाज ने एक्स्ट्रा के रुप में मंगोलिया को तोहफे में दिए। मंगोलिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज 2 से ज्यादा रन नहीं बना पाया। मंगोलिया के 10 रन के जवाब में सिंगापुर ने महज 5 गेंद में 1 विकेट खोकर 11 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड 10 रन ही था। ये रिकॉर्ड पिछले साल आइल ऑफ मैन देश की टीम ने स्पेन के खिलाफ बनाया था। अब एक इस रिकॉर्ड की बराबरी हो गई है।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?

Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …

Leave a Reply