नई दिल्ली,02 सितम्बर 2024। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ के बेटे अब टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के साथ होने वाली सीरीज के लिए समित द्रविड़ का भी सेलेक्शन किया गया है। सीरीज इसी महीने होगी, लेकिन इससे पहले समित द्रविड़ की चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच खास बात ये है कि समित भले ही अभी भारत की अंडर 19 टीम के लिए खेलते हुए नजर आएं। वे कैसा भी प्रदर्शन करें, लेकिन इतना पक्का है कि वे भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप नहीं खेल पाएंगे। इसको लेकर एक पेंच है, जो उन्हें ऐसा करने से रोकेगा।
समित द्रविड़ का जन्म 10 नवंबर 2005 को हुआ था। इस हिसाब से देखें तो उनकी उम्र आज यानी 2 सितंबर 2024 को 18 साल और 297 दिन की हो गई है। इसी साल 10 नवंबर को समित 19 साल के हो जाएंगे। 19 साल के हो जाएंगे का मतलब ये हुआ कि इसके बाद वे अंडर 19 टीम में नहीं खेल पाएंगे। अंडर 19 विश्व कप का आयोजन साल 2026 में होगा। यानी तब तक समित द्रविड़ करीब 20 साल के हो रहे होंगे। ऐसे में वे उस टीम में एंट्री करने के हकदार नहीं रह जाएंगे।
अक्टूबर में खत्म हो जाएगी ऑस्ट्रेलिया सीरीज
ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के खिलाफ होने वाली सीरीज 21 सितंबर से होगी। यानी तब तक समित की उम्र 19 साल से कम रहेगी, इसलिए वे इस सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। सीरीज में पहले तीन वनडे मुकाबले होंगे, जो 26 सितंबर को खत्म हो जाएंगे। इसके बाद चार दिन के मैच होंगे, जो तीन और 7 अक्टूबर से शुरू होंगे। यानी जब तक समित 19 साल की उम्र पूरी करेंगे, तब तक सीरीज खत्म हो चुकी होगी। कुल मिलाकर ये भी माना जा सकता है कि समित द्रविड़ की बतौर अंडर 19 प्लेयर ये आखिरी सीरीज भी हो सकती है।
वनडे और चार दिवसीय सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 21 सितंबर 2024
दूसरा वनडे – 23 सितंबर 2024
तीसरा वनडे – 26 सितंबर 2024
पहला चार दिवसीय मैच – 03 अक्टूबर 2024
दूसरा चार दिवसीय मैच – 07 अक्टूबर 2024
वनडे और चार दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय अंडर 19 टीम का स्मड