नई दिल्ली@समित द्रविड़ ने 19 टीम में सेलेक्शन होने पर कही ये बात

Share


नई दिल्ली,01 सितम्बर 2024। भारतीय अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन वनडे और चार दिवसीय मैच खेलेगी। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को मौका मिला है। समित इस समय महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसरु वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में सेलेक्टर्स को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। वह अपने ऑलराउंड स्किल के दम पर टीम को मुकाबला जिताने की काबिलियत रखते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें समित द्रविड़ बोलते हुए नजर आते हैं। उन्होंने अपने सेलेक्शन पर कहा कि मुझे अपने अंडर 19 टीम में चुने जाने पर काफी खुशी है। मेरे टीम में जगह बनाने पर दी गई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, मैंने इस पल के लिए कड़ी मेहनत की थी।
समित द्रविड़ ने कहा कि क्रिकेट एक प्रोसेस है। मेरे चयन का प्रोसेस पिछले कुछ सालों से चल रहा था। मैं सपना जी रहा हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मेरा नाम तीन और कर्नाटक प्लेयर के साथ टीम में आ गया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply