निकारागुआ@घायल होने के साथ बोल्ड हुए आजम खान

Share

निकारागुआ,31 अगस्त 2024। कैरेबियन प्रीमियर लीग के 12 वें सीजन का दूसरा मुकाबला एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स बनाम गुयाना अमेजन वारियर्स के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में गुयाना की टीम ने जरूर 3 विकेट से मैच को अपने नाम किया लेकिन उनकी तरफ से खेल रहे पाकिस्तानी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान बाउंसर गेंद पर बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से बोल्ड आउट हो गए। आजम इस मुकाबले में 9 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बाउंसर गेंद पर आजम खान ने खुद को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह खुद को संभाल नहीं सके।
एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम से खेल रहे तेज गेंदबाज शमर स्पि्रंगर जो पारी का 12वां ओवर फेंक रहे थे उन्होंने तीसरी गेंद आजम खान को बाउंसर फेंकी जिसपर वह एकदम हैरान रह गए। आजम ने इस बॉल को लेग साइड की तरफ खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद सीधे उनके गले के पास जाकर लगी और उसके बाद आजम जो खुद को संभाल नहीं सके वह विकेट के बगल में घुटने पर आ गए तो वहीं गेंद उनके शरीर से लगने के बाद सीधे विकेट से जा टकराई। आजम ने गले पर गेंद लगने के बाद तुरंत अपने हेलमेट को उतारा और उनके गला पकड़ लिया। उनके चेहरे से साफ पता चल रहा था कि वह काफी दर्द में हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply