एंटिगुआ,30 अगस्त 2024। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 12वें सीजन का आगाज 29 अगस्त को एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट्स के टीम के बीच हुए मुकाबले के साथ हो गया। इस मैच को सेंट किट्स की टीम ने आखिरी ओवर में एक विकेट से अपने नाम किया। वहीं एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम को अब अपने दूसरे मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुयाना अमेजन वारियर्स का सामना करना है जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 31 अगस्त को भारतीय समयानुसार सुबह 4ः30 पर शुरू होगा। दोनों टीमों के इन स्टार खिलाडि़यों को अपनी ड्रीम 11 टीम में दें जगह एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और गुयाना अमेजन वारियर्स के बीच सीपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में शाई होप, फखर जमान के अलावा रोमारियो शेफर्ड और शिमरन हेटमायर जैसे विस्फोटक खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। पहले मैच में फखर जमान के बल्ले से 43 रनों की जहां पारी देखने को मिली थी तो वहीं ज्वेल एंड्रयू ने भी 50 रन सिर्फ 30 गेंदों में बना दिए थे। ऐसे में इन दोनों ही खिलाडç¸यों को इस मुकाबले के लिए अपनी ड्रीम 11 टीम में जगह देनी चाहिए। गेंदबाजी में आपके पास पहले मैच में 4 विकेट हासिल करने वाले शमर स्पि्रंगर का ऑप्शन होगा जो फिर से अपना कमाल दिखा सकते हैं।
Check Also
बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?
Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …