@ प्लेइंग 12 से इस खिलाड़ी को अचानक किया बाहर
रावलपिंडी,29 अगस्त 2024। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाएगा। हालांकि अभी मुकाबला शुरू होने में एक दिन का वक्त है, लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 12 का ऐलान कर दिया है। यानी जो टीम अभी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, उसमें एक खिलाड़ी बाहर हो जाएगा और बाकी टीम मैच खेलते हुए नजर आएगी। बड़ी और खास बात ये है कि इन 12 खिलाडि़यों में शाहीन शाह अफरीदी का नाम ही नहीं है। अगर कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ तो शाहीन अगला मुकाबला खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के लिए अबरार अहमद को टीम में किया शामिल
पाकिस्तान टीम बांग्लादेश से पहला टेस्ट मैच हार चुकी है और सीरीज में पीछे चल रही है। ये पहली बार हुआ है, जब बांग्लादेश ने टेस्ट में पाकिस्तान को हराया है। इससे भी बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान को पहली बार अपने घर पर 10 विकेट से टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही अबरार अहमद और कामरान गुलाम को बुलाया था, जो पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। अब इन 12 घोषित खिलाडि़यों में अबरार का नाम तो है, लेकिन कामरान का नाम नदारद है।
शाहीन का नाम पहले 12 खिलाडि़यों की लिस्ट में शामिल नहीं
जिन 12 खिलाडि़यों की लिस्ट पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, उसमें शाहीन शाह अफरीदी का नाम नहीं है। वे पहला टेस्ट मैच खेले थे। इसके बाद अपने बच्चे के जन्म के कारण टीम का साथ छोड़कर चले गए थे। हालांकि 28 अगस्त को ही खबर आई थी कि शाहीन शाह अफरीदी अपनी टीम के साथ वापस जुड़ गए हैं, इसके बाद संभावना थी कि वे खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन अब उनका नाम ना देख सभी लोग चौंक गए हैं। शाहीन शाह अफरीदी एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, ये वे कई बार साबित भी कर चुके हैं। वनडे विश्व कप 2023 के बाद बाबर आजम को हटाकर उन्हें कप्तान भी बनाया गया था, लेकिन उसके बाद जब वे भी मैच नहीं जिता पाए तो वापस शाहीन को कप्तान बना दिया गया था। इस बीच पहला टेस्ट मैच हराने के बाद पाकिस्तानी टीम में विवाद की बातें भी सामने आई थीं। एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें टेस्ट कप्तान शान मसूद शाहीन के कंधे पर हाथ रखकर बात कर रहे हैं, लेकिन अचानक से शाहीन उनका हाथ अपने कंधे पर से हटा देते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान के 12 प्लेयसर्: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अबरार अहमद, मोहम्मद अली, सलमान अली आगा, सईम अयूब, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद।