लंदन,28 अगस्त 2024। इंग्लैंड टीम के 37 साल के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड मलान जिन्होंने अपना पिछला इंटरनेशनल मुकाबला साल 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में खेला था उन्होंने अब अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। मलान काफी लंबे समय तक आईसीसी टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर भी काबिज रहे थे। उनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है जिसमें उन्हें इंग्लैंड की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला है। साल 2022 में जब इंग्लैंड की टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था तो उस समय डेविड मलान भी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने टीम की जीत में बल्ले से अहम भूमिका अदा की थी।
