नई दिल्ली@ रोहन जेटली संभालेंगे जय शाह की गद्दी

Share


नई दिल्ली,28 अगस्त 2024। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेट्री जय शाह अब बीसीसीआई के सदस्य नहीं रहे है। क्रिकेट कम्यूनिटी में उनका रुतबा और अधिक बढ़ गया है। जय साह निर्विरोध रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसç‍ल यानी आईसीसी के चेयरमैन बने है। महज 35 वर्ष की उम्र में आईसीसी चेयरमैन बनकर जय शाह ने नया रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है। वो आईसीसी के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बनने वाले शख्स बन गए है।
वहीं जय शाह आईसीसी में अब अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में बीसीसीआई में उनकी जगह खाली हो गई है। बीसीसीआई में जय शाह की जिम्मेदारी संभालने के लिए भी नाम तय हो गया है। इस पद की जिम्मेदारी दिवंगत और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली संभालेंगे। जय शाह इस वर्ष एक दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले के पद छोड़ने के बाद इस गद्दी को संभालेंगे। वहीं जय शाह बीसीसीआई सचिव पद पर 2019 से काबिज थे, जो अब उन्हें छोड़ना होगा। इस पद की जिम्मेदारी रोहन जेटली संभालेंगे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply