@ भारतीय क्रिकेट के तीन बड़े खिलाडि़यों को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली,28 अगस्त 2024। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस दिनों रेस्ट पर हैं या फिर कुछ घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। टीम इंडिया का आगामी सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी। इसी बीच बीसीसीआई के निर्देश के अनुसार भारतीय टीम के खिलाड़ी इस ऑफ सीजन में भी घरेलू क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाडि़यों को रेस्ट दिया गया है। अब इन तीनों दिग्गजों को रेस्ट दिए जाने पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बीसीसीआई पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
संजय मांजरेकर ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को घरेलू क्रिकेट से राहत दिए जाने पर कहा कि भारत ने पिछले 5 सालों में 249 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। रोहित ने उनमें से सिर्फ 59त्न मैच खेले हैं। विराट ने 61 और बुमराह ने 34 मैच खेले हैं। मैं उन्हें आराम दिए गए भारतीय खिलाडç¸यों के रूप में देखता हूं। उन्हें दिलीप ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता था। उन्होंने यह बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा।