इश्कबाज फेम एक्ट्रेस नवीना बोले ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अभिनेत्री अपने पति जीत करनानी से शादी के 7 साल बाद अलग हो रही हैं और इस बात की पुष्टि खुद नवीना ने की है। नवीना ने साफ किया कि वह और जीत तलाक ले रहे हैं। यही नहीं टीवी एक्ट्रेस ने अपने तलाक की वजह भी बता दी है। अपने तलाक की खबरों को कन्फर्म करते हुए अभिनेत्री ने अपने और जीत के रिश्ते में आई खटपट का भी खुलासा किया है।नवीना ने सोशल मीडिया पर कुछ न्यूज पेपर्स की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- हां ऐसा हुआ है। हां, यह सच है। जिंदगी चलती रहती है और सब कुछ अच्छे के लिए होता है। अभिनेत्री के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस के बीच हलचल पैदा हो गई है। वहीं एक्ट्रेस के कुछ सेलिब्रिटी दोस्तों ने उन्हें आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि आगे चलकर दोनों की जिंदगी खुशमय होगी। रिद्धिमा तिवारी ने अभिनेत्री के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- लव एंड लाइट। वहीं सारा अरफीन खान ने भी नवीना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- आप दोनों का फैसला जो भी हो,उम्मीद है दोनों खुश रहेंगे।
