@ टी 20 के लीजेंड खिलाडि़यों की लिस्ट में हुए शामिल
त्रिनिदाद,26 अगस्त 2024। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों को वेस्टइंडीज की टीम ने अपने नाम कर लिया है। इसी बीच वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के स्टार ऑफ स्पिनर अकील होसेन हैं। अकील होसेन वेस्टइंडीज के लिए 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने त्रिनिदाद के तारौबा में ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।