अम्बिकापुर@ कलम बंद का 55 वां दिन @खुला पत्र@आवाम की आवाज…घटती घटना

Share


मत दबाओ आवाज़ हमारी
मै आवाज़ हूं आवाम की
सूत्र हूं शासक जनता के बीच
बातचीत का जरिया हूं
मैं हूं आवाज़ अन्याय के खिलाफ
मैं ही न्याय दिलवाती हूं
ख़बर बन अखबार की
जनता को जगाती हूं
मेरा कर्त्तव्य है सच पर चलना
सच से परिचय कराती हूं
घटित हुई हर घटना का
सही चित्रण बतलाती हूं
मत खेलों अस्तित्व से मेरे
कलमबद्ध हो यह कहती हूं
सफर पुराना है ये मेरा
दूर दूर तक जाती हूं
आवाज बुलंद है अपनी
कलम हथियार है अपना
हिम्मत हौसले से अपने
हर सफर तय कर जाती हूं
मत दबाओ आवाज़ हमारी
मैं आवाज हूं आवाम की


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply