@ रावलपिंडी टेस्ट मैच की पिच को लेकर भड़के नसीम शाह
रावलपिंडी,25 अगस्त 2024। ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिला है कि पाकिस्तान में किसी टेस्ट मैच की पिच को लेकर तेज गेंदबाज या फिर स्पिनर्स ने अपने गुस्से को जाहिर किया है। इससे पहले पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में खेले गए टेस्ट मैच में पिच पांचों बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद साबित होती दिखी है। नसीम शाह ने चौथे दिन के खेल के बाद रावलपिंडी टेस्ट मैच की पिच को लेकर कहा कि ईमानदारी से बात कहनी चाहिए जिसमें मुझे लगता है कि पिछली कई सीरीज से इस तरह की पिच हमें मिली है। मुझे लगता है कि इस टेस्ट मैच को लेकर पूरी कोशिश की गई थी कि गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सके, लेकिन मुझे लगता है कि धूप और गर्मी अधिक होने से पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर साबित हुई। अब हमें इस बारे में भी सोचना चाहिए कि घरेलू हालात का फायदा किस तरह से उठाया जा सकता है क्योंकि मैच का नतीजा तो निकलना ही चाहिए। पिच बनाना मेरे हाथ में नहीं है लेकिन जो इसे बनाते हैं उन्हें सभी चीजों को ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि अगर आप तेज गेंदबाजों की मददगार पिच नहीं बना सकते तो कम से कम स्पिनर्स के लिए मदद करने वाली पिच बना दें।