@बांग्लादेश भी निकल गया आगे
रावलपिंडी,25 अगस्त 2024। पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले को बांग्लादेश की टीम ने 10 विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान को इस मैच में मिली हार के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में भी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान की टीम यह मैच शुरू होने से पहले छठे स्थान पर थी, लेकिन उनकी टीम अब 8वें स्थान पर आ गई है। पाकिस्तान के लिए यह टेस्ट क्रिकेट में एक शर्मनाक दिन रहा।