Breaking News

रावलपिंडी@ बाबर आजम की गलती का शिकार बने नसीम शाह

Share


रावलपिंडी,24 अगस्त 2024 ।
पाकिस्तान की टीम अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी कर रही है, जिसका पहला मैच रावलपिंडी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जहां पाकिस्तानी टीम ने अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए 448 के स्कोर पर उसे घोषित किया था तो वहीं उनसे अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि तीसरे दिन के खेल में बांग्लादेश की तरफ से भी बेहतरीन बैटिंग देखने को मिली और उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए थे। वहीं तीसरे दिन के खेल के आखिरी सेशन में एक अलग ही नजारा देखने को मिला जिसमें लिटन दास को बाबर आजम स्लेज करते हुए नजर आए और इसके अगले ओवर में दास ने नसीम शाह को 18 रन कूट दिए


रावलपिंडी टेस्ट मैच के तीसरे दिन के आखिरी सेशन का खेल चल रहा था जिसमें दिन का खेल खत्म होने में अधिक समय नहीं बचा था। इसी दौरान बाबर आजम ने बांग्लादेश टीम की पारी के 89वें ओवर से ठीक पहले लिटन दास से आकर कुछ बात की जिसपर दास की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली थी। इसके बाद ओवर फेंकने आए नसीम शाह के खिलाफ लिटन दास ने पहली 2 गेंदों में लगातार दो चौके लगा दिए। वहीं तीसरी गेंद डॉट रही तो वहीं चौथी गेंद पर दास ने जोरदार छक्का लगा दिया और फिर अगली गेंद पर एक और चौका लगाने के साथ कुल 18 रन बटोर लिए और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। बांग्लादेश की तरफ से तीसरे दिन के खेल में लिटन दास के अलावा शदमान, मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने के को मिली।


इस टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो तीसरे दिन 52 रन बनाकर नाबाद लौटे लिटन दास सिर्फ 4 रन बनाने के बाद नसीम शाह का ही शिकार बने।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply