क्रिकेटर बनना चाहता था फिल्म इंडस्ट्री का ये विलेन,बॉलीवुड से साउथ तक मचा चुका तहलका

Share


दर्शकों ने बदलते समय के साथ कई खूंखार खलनायक देखे हैं और आज हम आपको ऐसे ही एक खतरनाक ऑन-स्क्रीन चेहरे के बारे में बताने जा रहे हैं। इस अभिनेता ने सलमान खान और आमिर खान सहित बॉलीवुड और साउथ के कई मशहूर स्टार के साथ काम किया है, लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि वह कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। बुल्ला का किरदार निभा कर लोगों के दिलों में एक खास जगह बना चुके इस विलेन ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले क्रिकेटर बनने का सपना देखा था। आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड फिल्मों में अधिकतर विलेन के रोल कर चुके मुकेश ऋषि की जिन्होंने ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन देख लोग डर जाते थे। मुकेश ऋषि भारतीय सिनेमा के 90 और 20 के दशक की शुरुआत के सबसे डरावने खलनायकों में से एक रहे हैं जो असल जिंदगी में शांत रहना पसंद करते हैं। अभिनेता मुकेश ऋषि अब तक के सबसे दमादार विलेन में से एक रहे हैं। वह कई सुपरहिट फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। जम्मू में जन्मे मुकेश के पिता एक बिजनेसमैन थे और वो चाहते थे कि उनका बेटा भी उनके नक्शेकदम पर चलें। दूसरी ओर, ऋषि क्रिकेटर बनने चाहते थे। खास बात ये है कि वह कॉलेज के दिनों में पंजाब विश्वविद्यालय में क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे, लेकिन फिर उनका पूरा परिवार मुंबई आ गया। ऋषि के परिवार ने भी उनकी पढ़ाई के बाद उन्हें बिजनेस करने में लगा दिया, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपने पिता से इस बारे में बात की कि उन्हें इस काम में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुकेश ने अपने पिता से कहा कि वह वर्ल्ड टूर करना चाहते हैं और तभी उनके पिता ने उन्हें फिजी भेज दिया। मॉडलिंग में हाथ आजमाने से पहले 68 वर्षीय मुकेश ने वहां डिपार्टमेंटल स्टोर मैनेजर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। तभी लोगों ने उन्हें शोबिज में जाने का सुझाव दिया और अपने पिता के निधन के बाद मुकेश मुंबई चले गए। अभिनेता की किस्मत तब चमकी जब ऋषि के एक दोस्त ने उन्हें यश चोपड़ा से मिलवाया। आज मुकेश ऋषि फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम है, जिसे सुन उनके किरदार लोगों को याद आ जाते हैं। मुकेश ऋषि को यश चोपड़ा की 1993 की परंपरा में एक छोटी सी भूमिका में देखा गया और इस फिल्म से वह स्टार विलेन बन गए। तब से अभिनेता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने सरफरोश, सूर्यवंशम, लोफर, इंडियन, गुंडा, कोई मिल गया और डैम सहित कई फिल्मों में अभिनय किया। बॉलीवुड के अलावा मुकेश ऋषि ने तमिल, तेलुगु और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया।


Share

Check Also

50 रुपये लेकर मुंबई आया था राजेन्द्र कुमार

Share मनोरंजन जगत में स्टारडम तो कई लोग हासिल कर लेते हैं, लेकिन इसे संभालना …

Leave a Reply