लंदन,23 अगस्त 2024 । इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बड़ा ऐलान किया है जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं। इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, साल 2026 में भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब लॉर्ड्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी।
