लंदन@ यूरोपियन बास्केटबॉल लीग में खेलने वाले पहले भारतीय उल्हास सत्यनारायण

Share


लंदन,23 अगस्त 2024 ।
बास्केटबॉल एक ऐसा खेल है जिसको लेकर भारत में अधिक उत्साह देखने को नहीं मिलता है, लेकिन विदेशों में इस खेल के फैंस काफी दीवाने हैं। इसी में भारत के ही उल्हास कावेरी सत्यनारायण एक ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने बास्केटबॉल को अपना करियर बनाया और यूरोपियन लीग में खेला है। 18 साल की उम्र में बास्केटबॉल को अपना करियर बनाने वाले उल्हास सत्यनारायण ने लंदन में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर की बास्केटबॉल टीम का हिस्सा बनने के साथ इंग्लैंड में होने वाली नेशनल बास्केटबॉल लीग में खेला। उल्हास को साल 2016-17 में इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड मिला और फिर इसके ठीक अगले साल वह टीम के कप्तान भी बना दिए गए।
उल्हास के खेल में लगातार सुधार देखने को मिला जिसमें साल 2021-22 में यूरोप में प्रोफेशनल बास्केटबॉल लीग खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने। उन्हें ग्लोरिया की टीम ने मोल्डोवन नेशनल लीग डिविजन 1 में अपने साथ जोड़ा जिसमें उल्हास की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया था। उल्हास अपनी टीम से सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। उनकी इस उपलब्धि को भारत में भी नोटिस किया गया और उन्हें सीधे भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम के कैंप में शामिल होने का निमंत्रण मिला। उल्हास को 24 साल की उम्र में भारत की तरफ से फीबा एशिया वर्ल्ड कप मलीफायर्स में खेलने का मौका मिला।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply