सेंटियागो@ पॉल वल्थाटी बना यूएसए में हेड कोच

Share


सेंटियागो ,23 अगस्त 2024।
क्या आपको पॉल वल्थाटी याद हैं? वही पॉल वल्थाटी जो इंडियन प्रीमियर लीग 2011 में पंजाब किंग्स के लिए शतक ठोकने के बाद अचानक से भारतीय क्रिकेट में छा गए थे। लेकिन अगले 2 सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और आईपीएल 2013 उनका आखिरी सीजन साबित हुआ। पॉल वल्थाटी भले ही आईपीएल में लंबा वक्त नहीं बिता सके लेकिन आज भी लोग उन्हें पंजाब किंग्स के उस धमाकेदार शतक के लिए जानते हैं जो उन्होंने धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगाया था। इस शतक के 13 साल बाद पॉल वल्थाटी एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
दरअसल, पॉल वल्थाटी को कोचिंग की जिम्मेदारी मिली है। वह अब अमेरिका में सिएटल थंडरबोल्ट्स को क्रिकेट के गुर सिखाते नजर आएंगे। वल्थाटी माइनर लीग क्रिकेट में सिएटल थंडरबोल्ट्स से हेड कोच के रुप में जुड़ गए हैं, जो यूएसए में मेजर लीग क्रिकेट के लिए एक डेवलेपमेंट टी20 टूर्नामेंट है।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?

Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …

Leave a Reply