@ करुण नायर ने सिर्फ 48 गेंद में 124 रन बनाकर जड़ा तूफानी शतक

Share


मैंगलोर,20 अगस्त 2024।
महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स ने मैंगलोर ड्रैगंस को 27 रनों से हरा दिया है। इस मैच में मैसूर वॉरियर्स के कप्तान करुण नायर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तूफानी बैटिंग करते हुए बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने लगभग 260 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। करुण नायर की वजह से ही टीम मैच जीतने में सफल रही है। मैच में करुण नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों में ही 124 रन बना डाले, जिसमें 13 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उनकी वजह से ही मैसूर वॉरियर्स की टीम 20 ओवर्स में 226 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर पाई। करुण अपने विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीतने में सफल रहे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply