मुंबई @ गोल्ड मेडल की तुलना किसी पदक से नहीं की जा सकतीःनीरज चोपड़ा

Share


मुंबई ,18 अगस्त 2024 ।
कमर की चोट के बावजूद नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पोडियम पर दूसरा स्थान हासिल किया। रजत पदक जीतना एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन एक दृढ़ निश्चयी चैंपियन होने और पहले भी ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के बावजूद चोपड़ा का व्यवहार असंतोषजनक है। गोल्डन बॉय ने देश के लिए इस बार स्वर्ण पदक नहीं जीत पाने के लिए माफी भी मांगी।यह केवल यह दर्शाता है कि नीरज चोपड़ा ने अपने लिए कितने बड़े मानक स्थापित किए हैं और उन्होंने भारतीय खेल सर्किट में क्या बदलाव लाए हैं। चोपड़ा की सफलता ने भारत में लाखों लोगों को उत्साहित कर दिया और प्रशंसक ओलंपिक नायक की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, नीरज की वापसी में देरी हुई है क्योंकि वह आगे की रिकवरी के लिए यूरोप में रुके हुए हैं।
हमने नीरज चोपड़ा से पूछा कि वह अपनी उपलब्धियों की सूची में रजत पदक जीतने को किस स्थान पर रखेंगे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि हालांकि वह इससे खुश हैं, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि स्वर्ण पदक जीतने की आभा की बराबरी नहीं की जा सकती। आप स्वर्ण पदक की तुलना किसी अन्य पदक से नहीं कर सकते, चाहे वह रजत हो या कांस्य। यह वास्तव में जीत के संदर्भ पर निर्भर करता है। स्वर्ण तो स्वर्ण ही है और यह अपरिवर्तनीय है। जबकि ध्वज के साथ चक्कर लगाने और देश के लिए उपलब्धि की भावना महसूस करने का अनुभव बना रहता है, स्वर्ण जीतने का अंतिम रोमांच अपने देश का राष्ट्रगान सुनना होता है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply