मेलबर्न ,18 अगस्त 2024 । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ करते हैं। इस बार दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 5 मैचों की खेली जाएगी जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलियाई टीम करेगी। इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस ने अभी से बयान देना शुरू कर दिया है। पैट कमिंस ने अपने दिए एक बयान में कहा है कि वह इस ट्रॉफी को जीतने के लिए काफी बेताब हैं। कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं खेला है। अब वह खुद को भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयार कर रहे हैं।
पैट कमिंस ने फॉक्स स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में भारत के खिलाफ आगामी नवंबर 2024 में शुरू होने वाली 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज को लेकर बात करते हुए अपने बयान में कहा कि मैंने अभी तक इस ट्रॉफी को एक बार भी नहीं जीता है और ये एक ऐसी ट्रॉफी भी है जिसे अब तक हमारी टीम के कई खिलाडç¸यों ने भी नहीं जीता। आगामी समर में हमारी कोशिश इसे जीतने की होगी। भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों में शानदार खेल दिखाया है और उनकी टीम भी काफी मजबूत है। इसके बावजूद मुझे लगता है कि इस बार हमारी टीम ट्रॉफी जीतने के लिए बेहतर स्थिति में है।
Check Also
बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?
Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …