मलेशिया@ अंडर 19 महिला टी 20 विश्व कप 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान

Share

मलेशिया, 18 अगस्त 2024। आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। इस बार ये टूर्नामेंट मलेशिया में खेला जाएगा। पिछले सीजन भारत ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। अब अगले साल 18 जनवरी से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। खास भारत ये रही है। इस बार भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रूप में रखा गया है। भारत को ग्रूप-ए में जगह मिली है। वहीं पाकिस्तान को ग्रूप-बी में रखा गया है।


महिला अंडर-19 टी 20 वर्ल्ड कप 2025 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम ग्रूप स्टेज में तीन-तीन मुकाबले
खेलेगी। इसके बाद हर ग्रूप में टॉप-3 में रहने वाली टीमें सुपर-6 सिक्स के लिए मलीफाई करेंगी। सुपर सिक्स के लिए टीमों को दो ग्रूप में बांटा जाएगा। जिसमें से सेमीफाइनल में चार टीमें पहुंचेगी और उसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले 31 जनवरी को और फाइनल मैच 2 फरवरी को होगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मलेशिया के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं।


ग्रूप एः भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, मलेशिया
ग्रूप बीः इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए
ग्रूप सीः न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका मलीफायर, समोआ
ग्रूप डीः ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, एशिया मलीफायर, स्कॉटलैंड


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply