मेलबर्न@भारतीय महिला ए टीम ने दौरे पर तोड़ा अपनी लगातार 5 हार का सिलसिला

Share


मेलबर्न,18 अगस्त 2024।
भारतीय महिला ए टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जिसमें टीम ने तीसरे 50 ओवर्स मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे 171 रनों से अपने नाम किया है। अब तक इस दौरे पर भारतीय महिला ए टीम को लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें तीन टी20 और दो 50 ओवर्स मैच शामिल हैं। वहीं इस लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए उन्होंने तीसरे 50 ओवर्स मैच को एकतरफा तरीके से अपने नाम किया है।
इस मुकाबले में भारतीय महिला ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 243 रनों का स्कोर बनाया
था तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम सिर्फ 72 रनों के स्कोर पर सिमट गई।


इस तीसरे 50 ओवर्स के मैच में 244 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम की शुरुआत बेहद ही खराब देखने को मिली जिसमें उन्होंने 55 के स्कोर तक अपनी आधी टीम को गंवा दिया था। यहां से उनके लिए मुकाबले में वापसी करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था और पूरी टीम सिर्फ 72 के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम के 8 खिलाड़ी ऐसे थे जो इस मुकाबले में दहाई का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं हो सके। ऑस्ट्रेलिया की
पारी में सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी ओपनिंग बल्लेबाज मैडी डार्के ने खेली। वहीं भारतीय महिला ए टीम की गेंदबाजी को
लेकर बात की जाए तो उसमें प्रिया मिश्रा का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 5 ओवर्स में सिर्फ 14 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए। वहीं कप्तान मिनू मानी ने 2 जबकि सोप्पाधंडी यशश्री, मेघना सिंह और साईका इशाक ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।


भारतीय महिला ए टीम के तीसरे 50 ओवर्स मुकाबले में बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें राघवी बिष्ट के बल्ले का कमाल एकबार फिर से देखने को मिला जिसमें उन्होंने 64 गेंदों में शानदार 53 रनों की पारी खेली तो वहीं तेजल हसब्निस के बल्ले से भी 50 रन देखने को मिले। इसके अलावा सजीवन संजना ने 40 तो कप्तान मिनू मानी ने 34 रनों की अहम पारी खेलते हुए टीम का स्कोर इस मुकाबले में 243 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम के लिए इस मैच में मैटलान ब्राउन ने 3 विकेट हासिल किए।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?

Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …

Leave a Reply