अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 से मेकर्स ने विजय राज को निकाला बाहर

Share


अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का हिस्सा रहे एक्टर विजय राज को कथित तौर पर फिल्म से बाहर कर दिया गया है। शूटिंग फिलहाल यूनाइटेड किंगडम में चल रही है। कथित तौर पर, विजय राज ने फिल्म के सेट पर दुर्व्यवहार किया। दूसरी ओर, एक्टर ने उन दावों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि फिल्म के सेट पर अजय का अभिवादन नहीं करने के बाद उन्हें फिल्म से हटाया गया। खबर है कि अब एक्टर संजय मिश्रा को फिल्म में साइन किया गया है।
अजय देवगन ने हाल ही घोषणा की थी कि उन्होंने सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। इसी बीच एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म से विजय राज को हटा दिया गया है। वह सन ऑफ सरदार 2 में अहम रोल में थे। फिल्म के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बातचीत में इस बारे में कहा, हां, यह सच है कि हमने विजय राज को सेट पर उनके व्यवहार के कारण फिल्म से हटा दिया है। उन्होंने बड़े कमरे, वैनिटी वैन और भी मांग की थी। बल्कि, उनके स्पॉट बॉय को 20,000 रुपये हर रात के हिसाब से दिए जा रहे थे, जो किसी बड़े एक्टर को किए जाने वाले भुगतान से ज्यादा हैं। यूके एक महंगी जगह है, और शूटिंग के दौरान सभी को बढç¸या कमरे मिले, पर विजय राज ने प्रीमियम सुइट्स की मांग की।
कुमार मंगत ने बताया कि जब उन्होंने कमरों के महंगे किराए को लेकर विजय राज ये बात करनी चाही, तो एक्टर ने कुछ समझना नहीं चाहा और खराब लहजे में बात की। विजय राज ने उनसे कहा कि आप लोगों ने मुझे अप्रोच किया, मैं कौन सा सामने से आया काम मांगने। कुमार मंगत पाठक ने कहा, जबकि हमने उनकी सभी मांगों को पूरा करने की कोशिश की, लेकिन उनका व्यवहार खराब होता गया, क्योंकि उनकी मांगें कभी खत्म नहीं हुईं। उन्होंने 3 स्टाफ के 3 लोगों के सफर के लिए भी 2 कारों की मांग करना शुरू कर दिया। हम ऐसा कैसे कर सकते है? जब ईपी (एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर) ने मना किया, तो उन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। तमाम चर्चाओं के बाद हमने उन्हें फिल्म से हटाने का फैसला किया।
हालांकि, विजय राज का कुछ और ही कहना है। उन्होंने पिंकविला को बताया, मैं ट्रायल के लिए समय से पहले लोकेशन पर पहुंच गया। मैं वैन तक पहुंचा, और रवि किशन मुझसे मिलने आए। ईपी, आशीष और निर्माता कुमार मंगत मुझसे मिलने आए, उसके बाद निर्देशक विजय अरोड़ा आए। मैं वैन से बाहर निकला, और लगभग 25 मीटर की दूरी पर अजय देवगन को खड़ा देखा। मैं बिजी होने के कारण उनका स्वागत करने नहीं गया और मैंने आसपास के अपने दोस्तों से बात करना जारी रखा। 25 मिनट बाद श्री कुमार मंगत मेरे पास आए और कहा कि आप फिल्म से निकल जाएं, हम आपको निकाल रहे हैं।
विजय राज ने आगे बताया, मेरी ओर से एकमात्र गलत चीज यही हुई कि मैंने श्री अजय देवगन का अभिवादन नहीं किया। मैं क्रू से भी नहीं मिला। और इन्हीं लोगों के साथ मेरी बातचीत थी। सेट पर पहुंचने के 30 मिनट बाद ही मुझे फिल्म से हटा दिया गया, क्योंकि मैंने अजय देवगन का अभिवादन नहीं किया, और दुर्व्यवहार की तो बात ही नहीं उठती। विजय राज ने बड़े कमरे की डिमांड पर कहा, मुझे एक छोटे से कमरे में रहने के लिए कहा गया, जिसमें घूमने-फिरने की कोई जगह नहीं थी। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो सुबह योग करता हूं और मुझे कमरे में कुछ जगह की जरूरत थी। इंडस्ट्री में 26 साल हो गए, क्या मैं यह मांग नहीं कर सकता?


Share

Check Also

50 रुपये लेकर मुंबई आया था राजेन्द्र कुमार

Share मनोरंजन जगत में स्टारडम तो कई लोग हासिल कर लेते हैं, लेकिन इसे संभालना …

Leave a Reply