बर्मिघम@ फाइनल मैच से पहले टीम को लगा बड़ा झटका

Share


बर्मिघम,17 अगस्त 2024 ।
इंग्लैंड में अभी फ्रेंचाइजी आधारित द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसका फाइनल मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा। मेंस द हंड्रेड के फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने पहले ही अपनी जगह को पक्का कर लिया है। फाइनल मैच से ठीक पहले ओवल इनविंसिबल्स की टीम को बड़ा झटका इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के फैसले से लगा है जिन्होंने तेज गेंदबाज गस एटिंकसन को खेलने से रोक दिया है।


गस एटिंकसन जो मेंस द हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल्स टीम का हिस्सा हैं उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए इस फाइनल मुकाबले में खेलने से रोक दिया है। गस ने जुलाई महीने में हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 22 विकेट हासिल किए थे। गस ने द हंड्रेड के इस सीजन में अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला खेला था जिसमें उन्होंने 10 गेंदों 28 रन दिए थे और कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। द हंड्रेड का फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ईसीबी के इस फैसले के पीछे सबसे बड़ी वजह उनके टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का चोटिल हो जाना माना जा रहा है जो श्रीलंका के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं गस से पहले ईसीबी ने क्रिस वोक्स को लेकर भी ऐसा ही फैसला लिया था।


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड टीम की स्थिति अभी बेहतर नहीं है और वह छठे नंबर पर 36.54 अंक प्रतिशत के साथ है। वहीं उन्हें फाइनल में पहुंचने की रेस में बने रहने के लिए इस सीरीज के तीनों ही मुकाबलों को अपने नाम करने की कोशिश करने होगी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply