@ सोशल मीडिया में लिखकर संपादक ने जताई आशंका
-रवि सिंह-
रायपुर/अंबिकापुर 07 अगस्त 2024 (घटती-घटना)। विष्णु का सुशासन,प्रदेश सरकार द्वारा आए दिन इस नारे का प्रचार-प्रसार किया जाता है लेकिन क्या सच में प्रदेश में सुशासन नाम की कोई चीज नजर आती है यह बात लोगो के जेहन में सहज भाव से आती है। क्या एक वर्ग को सिर्फ योजनाओं को लाभ दिलाकर सुशासन का उदाहरण माना जा सकता है कदापि नही। सरकार द्वेषपूर्वक शोक संतप्त संपादक पुत्र के व्यावसायिक परिसर पर बुलडोजर चलवाती है आरोप लगता है कि नजूल पर कब्जा था लेकिन कब्जा क्या सिर्फ संपादक ने किया था या यह कार्यवाही सिर्फ इसलिए हुई कि अखबार सच प्रकाशित कर सरकार को आईना दिखला रहा था। सरगुजा संभाग को पहली बार मुख्यमंत्री पद मिला है लेकिन विष्णु के सुशासन में सरगुजा संभाग से निकलने वाले दैनिक अखबार के संपादक के व्यावसायिक परिसर पर ऐसे बुलडोजर कार्यवाही होगी वह भी शोक काल में इसकी कल्पना सभ्य समाज कभी नही कर सकता। सरकार ने हिंदु मान्यताओं को तोड़ने पर भी मजबूर किया है यह सामान्य विषय नही हो सकता। जो राम के नाम का नारा लगाते हैं, हिंदुत्व की बात करते हैं, भगवा धारण कर खुद को देश का हितैषी बतलाते फिरते हैं उनके राज में इस प्रकार की घटिया राजनीति का दृश्य देखने को मिला इसकी सर्वत्र निंदा हो रही है। बहरहाल पिता के शोक कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात अखबार के संपादक ने खुद की जान का खतरा होने का अंदेशा व्यक्त किया है,स्पष्ट रूप से सोशल मीडिया में लिखा है कि उनकी जान को खतरा है। अखबार के संपादक अविनाश सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे को..या मेरे परिवार को अगर जान और माल का नुकसान होता है तो जिम्मेदारी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय व मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल तथा दो ओएसडी एक डीपीएम की रहेगी…बयान मानें। संपादक द्वारा किये गए उक्त पोस्ट के बाद अनेक लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है,माना जा रहा है कि संपादक ने जिस प्रकार का अंदेशा व्यक्त किया है उस हिसाब से भविष्य में संपादक को जान का खतरा हो सकता है। संपादक ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ये पैतरा आजमाने वाले हैं सूबे के मुखिया व स्वास्थ्य मंत्री तथा दो ओएसडी एक डीपीएम की रहेगी…बयान मानें।